IVF Process in Hindi – Dr Namita Kotia

what is the IVF process in hindi

चिंता! एक ऐसा शब्द जिसे हम सभी परिचित हैं। हर किसी की अपनी चिंताएँ होती हैं, चाहे वह school जाने वाला बच्चा हो, working professional हो, या कोई elder person हो। 

लेकिन आजकल के couples के लिए एक बहुत बड़ी चिंता है, माता-पिता बनने का सपना। खासकर तब जब सभी कोशिशें विफल हो जाती है और उम्मीद टूटने लगती है। 

इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे- खानपान में बदलाव, stress और सबसे बड़ी समस्या है infertility, जो सिर्फ महिलाओं में नहीं, बल्कि पुरुषों में भी हो रही है, जिससे कई couples माता-पिता बनने के सुख से वंचित रह जाते हैं।

लेकिन हर समस्या अपने साथ एक solution लेकर आती है और IVF (In Vitro Fertilization) यही एक solution बनकर सामने आया है। 

पिछले कुछ वर्षों में लाखों couples ने IVF के जरिए अपने माता-पिता बनने के सपने को साकार किया है। 

अक्सर couples के मन में  सवाल रहते हैं, कि ivf की प्रक्रिया क्या (ivf process in hindi) है? इसमें कितना खर्च आता है? और IVF में किन steps को follow किया जाता है?

आज के इस blog में हम Aastha Fertility के एक्सपर्ट Dr. Namita के मार्गदर्शन में IVF से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब विस्तार से जानेंगे। साथ ही, IVF प्रक्रिया (IVF Process in Hindi) को step by step समझेंगे ताकि आपको हर एक चरण की पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने माता पिता बनने के सपने को साकार कर सकें। 

IVF process steps 

1 . ओवेरियन स्टिमुलेशन  (Ovarian Stimulation)

IVF process का यह सबसे पहला step होता है इसमें महिला के ovaries को stimulate किया जाता है ताकि एक cycle में एक से ज़्यादा eggs produce किए जा सकें।

 इसके लिए महिला को hormonal injections (जैसे HCG या Lupron) दिए जाते हैं, जो eggs की maturity और संख्या बढ़ाने में मदद करते हैं। इंजेक्शन के बाद eggs की growth को monitor करने के लिए ultrasound और blood tests किए जाते हैं, जिससे यह देखा जा सके कि eggs ठीक से mature हो रहे हैं या नहीं।

2. अंडाणु संग्रह (Egg Retrieval)

Ovarian Stimulation स्टेप के पूरा होने के लगभग 24 से 36 घंटे बाद, जब eggs पूरी तरह mature हो जाते हैं, तो अगला step होता है,  egg retrieval। 

इस प्रक्रिया में एक पतली सी needle की मदद से ovaries से eggs निकाले जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया painless होती है और आमतौर पर 10 से 15 मिनट में पूरी हो जाती है।

3. शुक्राणु संग्रह (Sperm Retrieval)

अगर महिला के eggs में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुरुष में sperm count बहुत low है या sperm मौजूद ही नहीं हैं, तो fertilization नहीं हो पाता है और pregnancy नहीं हो पाती।  

ऐसे में IVF process में sperm retrieval किया जाता है, मतलब male के शरीर से directly sperm निकाले जाते हैं ताकि उन्हें female egg के साथ fertilize किया जा सके।

लेकिन अगर sperm बिल्कुल भी नहीं मिलते या azoospermia जैसी condition होती है, जहां शरीर में sperm बन ही नहीं रहे होते, तो ऐसे में IVF को successful बनाने के लिए donor sperm का use किया जाता है। 

what are the IVF process steps 

4.  अंडाणु और शुक्राणु का मिलाना (Fertilization)

IVF के प्रोसेस में अब अगले चरण में आता है fertilization। इसमें eggs और sperms को एक साथ लैब में मिलाया जाता है। इस प्रोसेस में 2 different steps follow की जाती हैं patient की conditions के हिसाब से।

पहले case में Egg और Sperm को एक साथ एक ही डिश में रख दिया जाता है जिससे sperm, egg के साथ मिलकर fertilize हो सके।  

लेकिन अगर sperm count low है या उनकी quality अच्छी नहीं है, तो dr. अच्छी quality के sperms को  advanced technology ICSI (Intracytoplasmic Sperm Injection) का use करके sperms को egg में direct Inject करते हैं ताकि एक हेल्दी embryo (भ्रूण) का विकास हो सके। 

5. भ्रूण का विकास (Embryo Development)

Fertilization के प्रोसेस के बाद egg और sperm को लैब में 3–5 दिनों के लिए छोड़ दिया जाता है। इस बीच हर दिन उनकी monitoring की जाती है कि embryo development ठीक से हो रहा है या नहीं। 

जब embryo development अच्छे से हो जाता है, monitoring reports सही आती हैं और एक healthy embryo तैयार हो जाता है, तो उसके बाद उस embryo को uterus में carefully transplant किया जाता है।


Life Changing Experiences with Aastha Fertility - From Doubt to Success


6. भ्रूण स्थानांतरण (Embryo Transfer)

Embryo Transfer IVF का सबसे महत्वपूर्ण step है जिसका हर कपल बेसब्री से इंतज़ार करता है। जब  embryo (भ्रूण) का अच्छे से विकास हो जाता है, तब इसे महिला के Uterus में implant किया जाता है। 

इस प्रोसेस में एक पतली tube (catheter) की मदद से Embryo को uterus में रखा जाता है। यह पूरी तरह से painless होता है और महिला को किसी भी तरह का discomfort महसूस नहीं होता।  

इसके बाद patient को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी जाती है ताकि Embryo आसानी से और बिना किसी परेशानी के implant हो सके।

7.  गर्भावस्था परीक्षण (Pregnancy Test)

यह IVF प्रोसेस का last step होता है, जिसमें embryo transfer के 10-14 दिनों बाद pregnancy test किया जाता है। इसमें ब्लड टेस्ट (Beta hCG) के ज़रिए यह पता लगाया जाता है कि गर्भधारण (conception) हुआ है या नहीं। 

अगर टेस्ट positive आता है, तो आगे के confirmation के लिए Ultrasound और दूसरे ज़रूरी टेस्ट किए जाते हैं। 

लेकिन अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो डॉक्टर implantation न होने के कारणों का पता लगाते हैं तथा couples को आगे की सलाह देते हैं और बताते हैं कि अगला स्टेप क्या हो सकता है।

IVF process me kitne rounds lagte h

IVF के प्रोसेस में कितने round लगेंगे ये fix नहीं होता है, क्योंकि ये पूरी तरह से female और male की फर्टिलिटी हेल्थ पर निर्भर करता है, जैसे कि egg quality, स्पर्म क्वालिटी (sperm quality), patients की  मेडिकल हिस्ट्री और अन्य कारण।

Aastha fertility की expert डॉ. नमिता का कहना कि अगर महिला की उम्र लगभग 30 साल है और अन्य कोई बड़ी दिक्कत नहीं है, तो IVF एक ही round में भी सफल हो सकता है। 

लेकिन कई मामलों में कम से कम 2 से 3 round लगते हैं।

अगर महिला की उम्र 35 साल से ज़्यादा है या कोई और complications हैं, तो IVF में 4 या उससे अधिक राउंड भी लग सकते हैं। 

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि IVF प्रोसेस सही से काम नहीं कर रहा। IVF एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें patients को धैर्य रखने की ज़रूरत होती है। 

डॉक्टर की सलाह मानना, healthy lifestyle रखना और positive सोच IVF की सफलता में बहुत मदद करता है।

IVF process ka kharcha

IVF प्रोसेस का खर्च कितना आएगा, यह पहले से तय नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये पूरी तरह से patient की medical condition पर निर्भर करता है।

हर कपल का IVF सफर अलग होता है, जिसमें अलग-अलग टेस्ट, दवाइयाँ और प्रक्रियाएं शामिल होती हैं। इसी वजह से IVF का खर्च हर मरीज के लिए एक जैसा नहीं होता।

लेकिन Aastha Fertility में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि इलाज सिर्फ एक मेडिकल प्रोसेस तक ही सीमित न रहे, बल्कि हर कपल के लिए माता-पिता बनने का सपना पूरा हो।

यहाँ IVF ट्रीटमेंट को affordable और accessible बनाया गया है, ताकि पैसों की वजह से कोई भी अपने इस खूबसूरत सफर से वंचित न रहे। 

Aastha Fertility की टीम IVF को सिर्फ एक इलाज नहीं, बल्कि अपना कर्तव्य मानती है, और यही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

Why to choose best hospital for IVF process

IVF कोई normal treatment नहीं है, ये उन couples के लिए एक सफर जैसा है जो अपनी नन्हीं सी जान को अपनी गोद में लेने का सपना देखते हैं। ऐसे में IVF प्रोसेस के लिए एक best hospital का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है। 

IVF के success chances इस बात पर निर्भर करते हैं कि डॉक्टर का कितना experience है, वहाँ की medical faculty कितनी expert है और किस तरह की advanced technology IVF treatment में use हो रही है।  Accurate diagnosis, personalized treatment plan और सही guidance ये सभी चीज़ें मिलकर IVF को successful बनाती हैं। ये सभी IVF treatment में strong pillars की तरह काम करते हैं। 

जब आप एक trusted hospital से अपना IVF treatment कराते हैं, तो ये सिर्फ IVF process के chances को increase नहीं करता, बल्कि ये सफर और भी आसान बना देता है।

IVF process ka kharcha

Aastha Fertility, जो अपने patients को IVF प्रक्रिया (IVF process in Hindi) में पूरी clarity के साथ guide करता है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपका treatment करता है जहाँ आपको advanced technology के साथ positive environment और emotional support भी मिलता है। 

क्योंकि हमारा मानना है कि IVF सिर्फ एक treatment नहीं, बल्कि हर couple के dream of parenthood को साकार करने का माध्यम है।

FAQs

1. आईवीएफ प्रक्रिया में कितने दिन लगते हैं?


आईवीएफ की प्रक्रिया में लगभग 6-7 हफ्तों का समय लगता है, लेकिन यह पेशेंट की हेल्थ कंडीशन, जैसे- age,  hormone level, egg no, egg quality, sperm countऔर sperm quality, आदि पर भी निर्भर करता है।

2. आईवीएफ कितनी उम्र तक होता है?


30 से 40 साल की उम्र तक महिलाओं के लिए IVF का success rate काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय तक आमतौर पर egg reserve और sperm quality बेहतर होती है।

लेकिन aastha fertility की expert Dr. Namita का मानना है कि अगर सही diagnosis किया जाए और advanced fertility techniques का इस्तेमाल हो, तो delayed pregnancy चाहने वाले couples भी से माता-पिता बन सकते हैं। 
aastha fertility में अब तक ऐसे कई couples का सपना पूरा हुआ है, जो बढ़ती उम्र के कारण परेशान थे, लेकिन IVF की मदद से उन्होंने अपनी parenthood journey सफलतापूर्वक पूरी की।

3. एक महिला कितनी बार आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा कर सकती है?


एक महिला कितनी बार IVF के ज़रिए बच्चा पैदा कर सकती है, इसका कोई फिक्स नंबर नहीं होता। यह पूरी तरह महिला की physical health, age और body के response पर निर्भर करता है।

4. आईवीएफ में लड़के ज्यादा क्यों पैदा होते हैं?


यह पूरी तरह से myth है। IVF के द्वारा baby boy या baby girl कुछ भी हो सकता है। 

IVF (In-Vitro Fertilization) प्रोसेस के दौरान ऐसा कोई स्टेप नहीं होता जिससे यह तय हो सके कि भ्रूण (embryo) लड़का होगा या लड़की।

जब egg और sperm को लैब में मिलाकर embryo तैयार किया जाता है, तब gender selection नहीं किया जाता। जो भी healthy embryo होता है, उसे ही ट्रांसफर किया जाता है चाहे वह लड़का हो या लड़की। 

इसलिए यह कहना कि IVF से ज़्यादातर लड़के ही होते हैं, पूरी तरह से गलत है और इसका कोई scientific proof नहीं है।

I want to Read About

Table of Contents

We Are Here For You

Book your consultation with our IVF specialists.

Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.
Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.

Leave a comment

Struggling with Infertility?

We’re Here to Help

Fill out the form below, and we will be in touch shortly.

This Festive Season

Bring Love and Happiness Home

Every festival feels complete with the laughter of a child. Share your details and let us walk with you toward the joy of parenthood.”

Embrace New Beginnings and the Joy of Parenthood