Table of Contents
Toggleक्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि लगता है कि शरीर में कुछ गड़बड़ है, कुछ ठीक नही लग रहा है लेकिन कारण समझ में नहीं आता। लम्बे समय तक थकान महसूस होना, mood swings होना या अचानक weight का बढ़ना, ये सभी hormonal imbalance के symptoms हैं।
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि अधिकतर महिलाएं इन symptoms को ignore कर देती हैं और सोचती हैं कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाएगा। जो की होता नही है और बल्कि स्थिति और खराब हो जाती है।
हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 10-20% reproductive age वाली महिलाएं hormonal imbalance वाली diseases जैसे PCOS, PCOD, Thyroid dysfunction, hyperprolactinemia, and congenital adrenal hyperplasia आदि का सामना कर रही हैं
Hormonal imbalance आज के समय में एक बहुत ही आम समस्या बन गयी है और इस समस्या को और बद्तर बनाने में हमारी modern lifestyle, processed food, stress, और untimely sleep का काफी योगदान है।
लेकिन अच्छी खबर यह है कि सही जानकारी और natural remedies से इस समस्या से निपटा जा सकता है। आज के इस ब्लॉग में डॉ. नमिता हमे detail में बतायेंगी कि hormonal imbalance के symptoms क्या हैं, इसे कैसे पहचाने, और इसे naturally कैसे ठीक किया जा सकता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे हार्मोन असंतुलन है?
यह सवाल हर महिला के मन में आता है कि आखिर उन्हें कैसे पता चलेगा कि hormonal imbalance की समस्या है।
सबसे पहले तो यह समझना जरुरी है की एक human body में 50 से भी ज्यादा टाइप के hormones होते हैं। ये सभी hormones आपस में orchestra की तरह काम करते हैं मतलब यदि एक भी instrument out of tune हो जाए तो पूरी music बिगड़ जाती है।
चूँकि इसके symptoms बहुत कॉमन होते हैं ऐसे में hormonal imbalance को पहचानना थोडा tricky हो सकता है पर फिर भी यदि आप अपनी body में होने वाले छोटे छोटे changes पर ध्यान दें तो आप पता लगा सकती हैं कि आपको hormonal imbalance है या नहीं।
Hormones हमारी body में बहुत सारे organs के functions को रेगुलेट करते हैं, जैसे Menstrual cycle, Fertility, Metabolism, आदि यदि इनमे कोई भी दिक्कत या बदलाव हो तो वो hormonal imbalance हो सकता है।
Symptoms: हार्मोनल असंतुलन के मुख्य लक्षण
आइये जानते हैं कि वो कौन कौनसे signs या symptoms है जो आपको clearly indicate करते हैं कि आपको hormonal imbalance की समस्या है।

1. Physical Symptoms:
Changes in Weight:
Unexplained weight changes एक major indicator है आपके hormonal imbalance का। Thyroid Hormones metabolism को control करते हैं ऐसे में यदि ये गड़बड़ा जाते हैं तो weight gain होना या loss होना normal है।
इसके अतिरिक्त यदि आपका belly फट बढ़ गया है तो ये insulin resistance का sign हो सकता है।
Hair Problems:
Hair thinning, hair loss, और unusual hair growth (body parts और face पर) भी hormonal imbalance का sign है।
Skin Issues:
यदि आपको skin में बहुत सारी abnormalities जैसे acne, dry skin, patches, hyperpigmentation आदि की समस्या है तो ये hormonal imbalance का संकेत है।
Digestive Issues:
हमारे शरीर में मौजूद estrogen और progesterone hormones gastrointestinal tract/ alimentary canal को affect करते हैं जिससे digestive issues हो सकते हैं। यदि आपको भी लम्बे समय से constipation या diarrhea आदि की शिकायत है या bloating रहती है तो ये hormonal imbalance का संकेत हो सकता है।
2. Reproductive Symptoms:
Irregular periods या पीरियड्स का बिलकुल ना आना hormonal imbalance का सबसे obvious sign है। अगर आपके भी पीरियड्स miss हो रहे हैं या कई months से delay हो रहा है तो ये concern की बात है। इसके अतिरिक्त fertility issues या conceive करने में परेशानी होने का एक कारण hormonal imbalance भी हो सकता है।
Life Changing Experiences with Aastha Fertility - From Doubt to Success
जब आपके शरीर में estrogen hormone का balance बिगड़ जाता है या ये कम हो जाता है तो vaginal dryness और decreased sex drive का कारण भी बन सकता है।
3. Emotional and Mental Symptoms:
Hormones सिर्फ हमारी body को ही नही बल्कि mood को भी affect करते हैं। Mood Swings, Depression, Anxiety, Brain fog, और Memory Issues ये सब महिलाओं में hormonal imbalance का symptom है।
4. Sleep and Energy Related
Thyroid hormones हमारे energy levels को control करते हैं, इसलिए इसमें थोडा भी imbalance होने से extreme triedness feel हो सकती है। इसके अतिरिक्त यदि आपको sleep distrubances जैसे insomnia या restless sleep महसूस होता है तो ये hormonal imbalance का संकेत है।
हार्मोनल असंतुलन के लिए प्राकृतिक उपचार

हालांकि hormonal imbalance आपको काफी affect कर सकता है पर अच्छी बात ये है कि इसे प्राकर्तिक तरीकों और सही lifestyle से balance किया जा सकता है। आइये जानते हैं की वो कौनसे natural तरीके हैं जिनसे आप अपने hormones को regulate कर सकती हैं।
1. Diet और Nutrition:
Hormonal imbalance का एक सबसे बड़ा कारण खराब खानपान है। सही आहार न सिर्फ आपके शरीर को पोषण देता है बल्कि जरुरी तत्व जैसे विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटी-oxidants से भरपूर diet आपके hormones को संतुलित रखती है।
- Protein से भरपूर diet hormonal balance के लिए बहुत जरूरी है। आपके daily meals में भरपूर मात्रा में प्रोटीन शामिल करें। Eggs, Fish, Legumes, and Nuts protein के काफी अच्छे sources हैं, ये आपके शरीर में amino acid की भी पूर्ती करते हैं जो की hormone production के लिए अत्यंत आवश्यक है।
- आपकी बॉडी के लिए healthy fats भी crucial हैं। ओमेगा-3 Fatty acids इन्फ़्लम्मतिओन को कम करते हैं और hormone प्रोडक्शन को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए आप अपनी diet में walnuts, flaxseeds, और chia seeds आदि शामिल कर सकती हैं।
- Fiber-rich foods भी आपके hormones को regulate करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अपनी diet में green leafy vegetables, oats, brown rice, whole grains, fruits, आदि को शामिल करें।
Fibers excess hormones को आपकी body से eliminate करने में हेल्प करते हैं।
क्या न खाएं:
Sugar और processed foods जैसे chips, pizza, burger, आदि को limit करना बहुत जरूरी है। ये इन्सुलिन लेवल को spike करते हैं और hormones को disturb करते हैं।
2. Lifestyle Changes:
Diet में जरूरी बदलाव के साथ साथ lifestyle में कुछ changes करना भी important है।
- ज्यादा तनाव या stress में रहने से आपके शरीर में cortisol levels बढ़ जाते हैं जो की hormones को imbalance करते हैं। इसलिए तनावमुक्त रहने की कोशिश करें। इसके लिए आप deep breathing exercises, meditation, और योग की मदद भी ले सकती हैं।
- पर्याप्त नींद लेना भी आपके hormones के balance के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए 7-8 hours की uninterrupted sleep लें।
- Other physical activities जैसे dance, walking, etc. भी आपके hormone regulation में हेल्प करता है। लेकिन over-exercising avoid करें क्योंकि यह cortisol levels बढा सकता है।
3. Environmental Factors:
Plastics, Pesticides, और कई Chemicals hormones को disrupt करते हैं। इसलिए प्लास्टिक containers के बजाय glass containers का use करें तथा जितना हो सके organic food choose करें।
4. Drink Enough Water:
हालांकि हम इस बात पर बहुत कम ध्यान देते हैं पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी hormonal balance के लिए आवश्यक है। पानी से हमारे शरीर में मौजूद अनावश्यक तत्व बाहर निकल जाते हैं और hormones का balance बना रहता है। इसलिए दिन में कम से कम 8-10 Glass पानी जरूर पियें।
5. Natural Supplements:
कुछ प्राकर्तिक supplements भी आपके hormonal balance में मददगार साबित हो सकते हैं।
- Ashwgandha सबसे पावरफुल herb है। यह आपके cortisol levels को balance करती है और thyroid function को support करती है।
- आप green tea को भी अपनी daily life में शामिल कर सकती हैं। Green tea antioxidants से भरपूर होती है और insulin sensitivity को improve करती है।
- Vitamin D deficiency hormonal imbalance का common cause है। इसलिए Vitamin D की पूर्ती करने के लिए धुप में बेठें या डॉक्टर की सलाह से supplements लें।
- Magnesium stress को reduce करता है और sleep quality को improve करता है।
- B-complex vitamins metabolism को support करते हैं और hormone production को बढाते हैं।
Hormonal imbalance एक health issue है पर इसे सही approach से मैनेज किया जा सकता है। परन्तु उसके लिए जरूरी है कि आप अपनी body के छोटे छोटे indications पर ध्यान दें और समय रहते action लें।
अपने खान पान, lifestyle, proper sleep, exercise, और natural remedies से hormones को manage किया जा सकता है परन्तु फिर भी doctor से परामर्श लेना जरूरी है। चुकी हर महिला की body different होती है ऐसे में हर उपाय सब पर काम करे ये आवश्यक नही है ऐसे में patience रखें और experts से सलाह लें।

यदि आप भी hormonal imbalance की समस्या से जूझ रही हैं और conceive करना चाहती हैं तो Aastha Fertility Care आपकी मदद कर सकता है।
FAQs
1. Hormonal imbalance का main cause क्या है?
Hormonal imbalance का सबसे common cause Stress है। Modern lifestyle, poor diet, lack of sleep, और environmental toxins भी major contributors हैं। इसके अतिरिक्त PCOS, thyroid disorders, और age-related changes भी hormonal imbalance का कारण बनते हैं।
2. Periods में हॉर्मोन असंतुलन के क्या कारण हैं ?
Periods में हॉर्मोन असंतुलन कई कारणों से हो सकता है। सबसे सामान्य कारण हैं तनाव, खराब खानपान, नींद की कमी, और अधिक वज़न या कम वज़न होना। इसके अलावा, PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम), Thyroid की समस्या, और कुछ दवाइयाँ भी hormonal level को प्रभावित कर सकती हैं।
3. महिलाओं में hormonal असंतुलन को कैसे ठीक करें?
Hormonal imbalance को ठीक करने के लिए holistic approach अपनाना जरूरी है। एक Balanced diet लें जिसमे protein, healthy fats, और fiber-rich food शामिल हो।
Regular exercise करें लेकिन over-training avoid करें। 7-8 hours quality sleep लें। Stress management के लिए meditation या yoga करें। कुछ हर्बल रेमेडीज जैसे Ashwagandha, green tea आदि भी beneficial हैं।
Leave a comment