गर्भपात के लक्षण (Miscarriage Symptoms in Hindi) क्या होते है? – डॉ नमिता

miscarriage symptoms in hindi

Pregnancy या गर्भधारण हर महिला और दंपत्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। कई बार दंपत्ति सालों इंतज़ार करते है तथा तरह- तरह के treatments लेते हैं जिससे वो संतान सुख प्राप्त कर सकें।

परन्तु कई बार गर्भावस्था पूरी होने तथा delivery होने से पहले ही गर्भपात (miscarriage) हो जाता है।

गर्भपात ना सिर्फ महिला के शरीर को प्रभावित करता है बल्कि उसकी मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है।

ये एक ऐसी परिस्थिति होती है जिसकी उम्मीद कोई भी दंपत्ति या परिवार नही करता।

कई मामलों में होता है की पेरेंट्स इंतज़ार करते हैं कि कब वो अपनी मासूम सी जान का चेहरा देखेंगे और गर्भपात के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है।

अचंभित कर देने वाली बात ये है कि लगभग 60% मामलों में पता ही नहीं चलता की गर्भपात हो चुका है।

Aastha Fertility Center के experts इस ब्लॉग के माध्यम से विस्तार से बतायेंगे कि miscarriage kya hota hai तथा इसके क्या लक्षण होते हैं (pregnancy miscarriage symptoms in hindi) जिससे आप पता लगा सकें कि आपको miscarriage हुआ है या नहीं।

गर्भपात क्या है?(Miscarriage Kya Hota Hai)

Miscarriage या गर्भपात ऐसी अवस्था है जब गर्भ समाप्त हो जाता है।

जब गर्भ गर्भावस्था के शुरूआती 20 सप्ताह में ही समाप्त हो जाए अर्थात भ्रूण की मृत्यु गर्भ में हो जाये तो ऐसी अवस्था को गर्भावस्था कहते हैं। इस situation को स्वतरू गर्भपात भी कहा जाता है।

हालांकि गर्भपात स्वतः ही होते हैं, परन्तु इसके भी कई प्रकार होते हैं जैसे missed miscarriage, complete miscarriage, septic miscarriage आदि।


Life Changing Experiences with Aastha Fertility - From Doubt to Success


आइये जानते हैं गर्भपात के कुछ प्रकार:

1. Threatened Misscarriage:

Threatened Misscarriage गर्भपात की एक ऐसी अवस्था है जिसमे महिला को हलकी ब्लीडिंग या पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है। हालांकि इसमें गर्भ ठहरने की संभावना बनी रहती है परन्तु  miscarriage का खतरा भी रहता है।

2. Incomplete Misscarriage:

Misscarriage की इस अवस्था में कुछ tissues (भ्रूण का कुछ भाग) बाहर आ जाता है।

वैसे गर्भपात पूरी तरह से नहीं होता परन्तु महिला को भारी रक्तस्त्राव हो सकता है और pregnancy खत्म हो जाती है।

3. Complete Miscarriage

Complete Miscarriage में गर्भपात पूरी तरह से हो जाता है तथा सभी tissues भी गर्भ से बाहर निकल जाते हैं।

4. Missed Miscarriage

Missed Miscarriage में महिला के शरीर में  भ्रूण (baby) का विकास रुक जाता है, लेकिन महिला को खून नहीं आता। इस अवस्था में महिला को पता ही नहीं चलता की गर्भपात हो गया है या pregnancy समाप्त हो गयी है। इसलिए समय समय पर Ultrasound करवाया जाता है जिससे missed miscarriage जैसी परिस्थित का पता लगाया जा सके।

5. Septic Miscarriage

ये गर्भपात गर्भ में संक्रमण के कारण होते हैं जिसमे भारी मात्रा में खून बहना और बुखार आदि परेशानियाँ हो सकती है।

6. Anomalous Miscarriage

Anomalous Miscarriage एक ऐसी अवस्था है जिसमे भ्रूण में किसी जेनेटिक या संराचनात्मक गड़बड़ी के कारण miscarriage होता है।

गर्भपात के लक्षण (Miscarriage Symptoms in Hindi)

गर्भपात एक असाधारण घटना है और इसका प्रभाव सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है परिणामस्वरूप इसके लक्षण (miscarriage symptoms in hindi) भी सिर्फ शारीरिक ही नहीं भावनात्मक भी हो सकते हैं।

चलिए जानते है कुछ साधारण miscarriage लक्षण (miscarriage symptoms in hindi)  जिनके द्वारा आप पता लगा सकते हैं की गर्भपात हुआ है या नहीं।

1. योनि से रक्तस्राव

गर्भपात के बहुत सारे प्रकार होते हैं परन्तु बहुत सारे गर्भपात में एक चीज common होती है और वो है योनी से रक्तस्त्राव। यदि आप गर्भवती हैं और अचानक आपको spotting या रक्तस्त्राव का अनुभव होता है तो संभव है की आपका miscarriage हुआ हो। 

यह रक्तस्राव शुरुआत में हल्का से लेकर बाद में भारी तक हो सकता है। रक्तस्राव के साथ रक्त के थक्के और संभव है की भ्रूण के tissues भी बाहर आ सकते हैं।

2. ऐंठन और दर्द

Pregnancy के समय आपका गर्भ रुका हुआ होने के कारण आपको पीरियड्स नहीं आते और इसलिए आपको पीरियड्स जैसी ऐठन और पेट या कमर में दर्द जैसी समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता। 

परन्तु यदि आपको गर्भधारण के समय तेज ऐंठन और पेट में अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो ये गर्भपात का लक्षण हो सकता है। ये ऐठन पेट के निचले हिस्से में होती है तथा ऐठन के साथ साथ आपको उलटी आदि की समस्याएं भी हो सकती है। 

3. योनि स्राव

कई बार हमे लगता है की योनी से रक्तस्त्राव ही गर्भपात का लक्षण (miscarriage symptoms in hindi)है, परन्तु ऐसा नहीं है। कई मामलों में योनी से गुलाबी, गहरे लाल और भूरे रंग का स्त्राव होता है जो की गर्भपात का एक महत्वपूर्ण लक्षण माना गया है। 

जब भी गर्भपात होता है तो महिला का हॉर्मोन स्तर गिर जाता है, कारणवश योनी से स्त्राव होने लगता है। इस स्त्राव में खून के थक्के या भ्रूण के tissues भी होते हैं। 

साधारण स्त्राव के मुकाबले इस स्त्राव में दुर्गन्ध और आपको अत्यधिक जलन और खुजली जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। 

4. मतली और थकान

गर्भपात के एक और लक्षण (miscarriage symptoms in hindi) में है मतली और उलटी। अब आप सोचेंगे की ये तो pregnancy का लक्षण है!

जी हाँ ये pregnancy की ही लक्षण है परन्तु ये गर्भपात का पता लगाने में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।  

गर्भपात में शरीर का पूरा हार्मोनल संतुलन गड़बड़ा जाता है ऐसे में संभव है कि जो मितली और थकान का अनुभव आप pregnancy के समय कर रहीं थी वो अब अचानक से रुक जाए। 

5. तेज़ी से दिल धड़कना

गर्भपात के दौरान या बाद में शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसे में इन हार्मोनल बदलावों के कारण महिला को तेज़ी से दिल धड़कने का अनुभव हो सकता है।

Miscarriage Symptoms in Hindi

यह लक्षण भी गर्भपात का संकेत हो सकता है, विशेषकर जब शरीर में रक्तस्राव होता है और शरीर कमजोर महसूस करता है।

ऊपर दिए गए कुछ specific शारीरिक लक्षणों के साथ आप सदमा, अविश्वास, दुःख, आदि भावनाओं का भी अनुभव कर रही हैं तो ये गर्भपात का संकेत हो सकता है।

गर्भपात सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी कष्टदायक हो सकता है। ऐसे में साधारण जानकारी जैसे miscarriage kya hota hai और गर्भपात के लक्षण/ miscarriage symptoms in hindi इस समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं।

यदि आपको भी इन लक्षणों का अनुभव होता है तो समय रहते डॉक्टर की सलाह लें। थोड़ी सी भी लापरवाही आपके और आपके बच्चे के लिए नुकसानदेय हो सकती है।

क्या आपका भी गर्भ नहीं ठहरता या parenthood achieve करने में कई दिक्कतें आ रही है?

Aastha Fertility Center की expert टीम आपकी parenthood की journey को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है आज ही संपर्क करें।

1. कैसे पता करें कि मिसकैरेज हो गया है?

मिसकैरेज के लक्षणों miscarriage symptoms in hindi में जैसे योनि से रक्तस्राव, ऐंठन और दर्द, योनि स्राव, और मतली में कमी शामिल हो सकते हैं। अगर यह लक्षण अचानक महसूस हों, तो यह मिसकैरेज का संकेत हो सकता है।

2. मिसकैरेज होने के क्या-क्या कारण होते हैं?

Miscarriage होने के कारण हर महिला के case पर निर्भर करते हैं। परन्तु फिर भी कई ऐसे common कारण हैं, जैसे भ्रूण में जीन संबंधी समस्या, गर्भाशय में संक्रमण, हार्मोनल असंतुलन, या गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं आदि के कारण भी miscarriage हो सकता है। 

सही जानकारी और इलाज के लिए डॉक्टर से परामर्श लें।

I want to Read About

Table of Contents

We Are Here For You

Book your consultation with our IVF specialists.

Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.
Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.

Leave a comment

Struggling with Infertility?

We’re Here to Help

Fill out the form below, and we will be in touch shortly.