भारत में IVF का खर्च कितना है जानिए Hindi में |(IVF ka kharch in Hindi)

IVF ka kharch in Hindi

IVF का खर्च in Hindi में जानने के लिए अगर आप इस लेख पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम आपको detail से IVF के खर्च को हिंदी में बताएंगे | IVF यानि की In Vitro Fertilization एक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जिसमें निसंतान जोड़ों को कृत्रिम रूप से फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया के द्वारा संतान सुख प्रदान किया जाता है | ऐसे में जो भी जोड़े IVF करवाना चाहते है या IVF का प्लान कर रहे है वह यह जानना चाहते है की IVF का खर्च क्या है|  

IVF Treatment का खर्च कितना है हिंदी में जानिए | IVF Treatment ka kharch in Hindi 

IVF एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें गर्भावस्था की संभावना को बढ़ाने के लिए अलग अलग विधियां अपनाई जाती है | इस वजह से प्रत्येक जोड़े के लिए IVF का खर्च भी अलग अलग होता है | IVF का खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है की जो जोड़ा IVF करवाना चाहता है उनकी Medical History क्या रही है | क्या उन्होंने पहले भी किसी भी तरह का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लिया है इसी तरह की बातों को जाना जाता है उसके बाद ही यह तय हो पाता है की IVF Treatment पर कितना खर्चा आएगा | 

IVF का खर्च कैसे तय होता है ?

पुरे भारत में इस समय अनुमानतः IVF का खर्च अनुमानतः 1,00,000 से 2,50,000 के मध्य रहता है| इसमें कई कारण होते है जिनकी वजह से IVF का खर्च बढ़ या घट सकता है | प्रत्येक जोड़े की स्थिति अलग होती है इसके अनुसार ही उनका ट्रीटमेंट किया जाता है | अधिकांश फर्टिलिटी Treatment आपको एक पैकेज बताते है जिसमें सभी तरह की फीस शामिल होती है | हम उन सभी Process को और उनकी फीस के बारे में Detail से जानेंगें | 

डॉक्टर परामर्श शुल्क – 

जब  भी आप यह तय करते है की आपको IVF करवाना है तो इसके लिए आपको इधर उधर से सलाह लेने के बजाय एक अच्छे क्लिनिक में जाकर डॉक्टर से इसके बारे में जानना बेहतर रहता है | डॉक्टर इसमें आपको उपचार की सारी प्रक्रिया के बारे में बताते है | साथ ही आप की medical Condition को  देखकर IVF में क्या खर्च आएगा उसके बारे में भी बताते है | 

ब्लड टेस्ट  

IVF उपचार में medical Condition जानने के लिए कुछ medical Test किये जाते है | आपके IVF पॅकेज में आपके Blood Test का खर्च भी जोड़ा जाता है | 

सोनोग्राफी फीस 

पूरी IVF प्रक्रिया के दौरान कई बार सोनोग्राफी टेस्ट किये जाते है | जिससे आपके अंडाशय की स्थिति को देखा जाता है और इस बात का पता लगाया जाता है की अंडे परिपक्व हुए है या नहीं और वह निषेचन के लिए तैयार है या नहीं | इसके अलावा सोनोग्राफी द्वारा IVF से पहले और बाद में गर्भाशय की स्थिति को देखा जाता है जिससे यह पता लगता है की जो भ्रूण गर्भाशय में छोड़ा गया है वह गर्भाशय की दिवार से आरोपित हुआ है या नहीं |  

गायकोनोलॉजिस्ट फीस 

IVF की प्रक्रिया एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है जिसके लिए विशेषज्ञ गायकॉनॉलजिस्ट शुरआत से लेकर अंत तक इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते है और IVF में अगर किसी तरह की कम्प्लीकेशन आ रही है तो उसे दूर करते है | ओवेरी से अंडा रिलीज होने से लेकर लैब में निषेचन और भ्रूण के स्थानांतरण का सारा कार्य उनकी विशेषज्ञता में पूरा होता है जिसके लिए वे अपनी फीस चार्ज करते है | 

इंजेक्शन का खर्च 

अगर बात करें की IVF का उपचार इतना महंगा क्यों होता है तो उसकी वजह है IVF treatment में लगने वाले  follicle instrumenting hormone injection | ये इंजेक्शन महिलाओं में फॉलिकल को बढ़ाने का कार्य करते है | यह इंजेक्शन 10 से 11 दिन तक लगाए जाते है | अदिकांश फर्टिलिटी सेण्टर पर अल्ट्रा प्यूर इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है जिनमें किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है | इन इंजेक्शन के कारन IVF की सफलता दर भी 70 प्रतिशत तक हो गयी है | इनका खर्च एक IVF में 70,000 से 90,000 तक आता है |  

फर्टिलाइजेशन चार्जेज 

जब ओवेरी से फॉलिकल repture हो जाते है तो उसमें से अंडे फ़ैलोपिन ट्यूब तक जाते है जहाँ से डॉक्टर इंजेक्शन की मदद से उन अंडो को प्राप्त करते है और बाकी की प्रक्रिया लैब में की जाती है | लैब में पुरुष से प्राप्त शुक्राणुओं के द्वारा इन्हे निषेचित किया जाता है | यह सारी प्रक्रिया लैब में डॉक्टर्स की देखरेख में होती है इसलिए इस चार्ज को भी आपके IVF के कुल खर्च में जोड़ा जाता है | 

फ्रीजिंग चार्जेज 

कई मामलों में पहली बार में IVF में सफलता नहीं मिलती है ऐसे में पेशेंट अपने एम्ब्रियो को फ्रीज करवा देते है जिससे पहली बार के IVF के असफल होने पर वह दुबारा या तिबारा उन एम्ब्रियो का उपयोग IVF प्रोसेस के लिए किया जा सके | 


Life Changing Experiences with Aastha Fertility - From Doubt to Success


एम्ब्रियो ट्रांसफर चार्जेज  

यदि आप IVF उपचार ले रहे है तो इसमें एम्ब्रियो ट्रांसफर चार्जेज भी शामिल होता है | एम्ब्रियो को कुछ दिन लैब में रखने के बाद उसे गर्भाशय में कैथेडर की मदद से ट्रांसफर किया जाता है | 

डोनर चार्जेज 

कुछ मामलों में महिलाओं में इंजेक्शन के बाद भी यदि IVF के लिए अंडे प्राप्त नहीं होते है तो ऐसे में डोनर से अंडे प्राप्त करके फर्टिलिटी की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है | यह पूरी प्रक्रिया में फिर donar के चार्जेज जुड़ जाते है जिसकी वजह से IVF की प्रक्रिया और अधिक महंगी हो सकती है | 

लेप्रोस्कोपी/ हिस्टेरोस्कोपी चार्जेज 

यदि किसी महिला को फ़ैलोपिन ट्यूब में कोई ब्लॉकेज है या गर्भाशय में कोई कॉम्प्लिकेशन है तो ऐसे में लेप्रोस्कोपी और हिस्ट्रोस्कोपी से उसकी जांच की जाती है साथ ही उपचार किया जाता है | जिसकी वजह से IVF में extra चार्जेज जुड़ जाते है और IVF का कुल खर्च बढ़ जाता है | 

वार्ड चार्जेज 

यदि पेशेंट को किसी भी वजह से फर्टिलिटी सेण्टर में कुछ दिन रुकना पड़ता है तो ऐसे में वार्ड में रहने के चार्ज को भी IVF के खर्च में जोड़ा जाता है | 

मेडिसन का खर्च 

IVF की प्रक्रिया के शुरू होने से लेकर डॉक्टर कुछ मेडिसन देते है जो की IVF की सफलता की सम्भावना को बढ़ाने के लिए होती है | इसका चार्ज इस पर depend करता है की आपने कौनसा पॅकेज लिया है | कुछ फर्टिलिटी सेण्टर मेडिसन को IVF कॉस्ट में include करते है तो कई फर्टिलिटी सेण्टर इसके लिए आपसे अलग चार्ज करते है | 

निष्कर्ष 

फर्टिलिटी की लागत के साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की आप जहाँ पर अपना फर्टिलिटी ट्रीटमेंट करवा रहे है वहां पर कैसी सुविधाएं है | कभी भी सस्ते के चक्कर में गलत जगह का चुनाव ना करें | आस्था फर्टिलिटी सेण्टर ने पिछले कुछ सालों में IVF Treatment में नए मानक तय किये है | यहाँ पर पेशेंट के सभी टेस्ट और medical history को ध्यान में रखकर IVF treatment किया जाता है | IVF का खर्च भी सिमित रखने का प्रयास किया जाता है और आपको IVF के सही खर्च में विश्वस्तरीय ईलाज की सुविधाएं प्रदान की जाती है |  

Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.
Picture of Dr Namita Kotia
Dr Namita Kotia
Dr. Namita Kotia (MBBS, MS – Obstetrics & Gynaecology) is a highly experienced IVF and Infertility Specialist with over 15 years of expertise in Assisted Reproductive Technology (ART). She completed her post-graduation from S.N. Medical College, Jodhpur, affiliated with the University of Rajasthan. As the Director of Aastha Fertility Care, Jaipur, Dr. Kotia specializes in advanced fertility treatments such as IVF, IUI, ICSI, and fertility preservation. Her patient-centric approach, combined with clinical excellence, has helped hundreds of couples achieve their dream of parenthood. Dr. Namita Kotia is also active in reproductive health education and awareness initiatives.

Leave a comment

Need Help?

Struggling with Infertility?

We’re Here to Help

Fill out the form below, and we will be in touch shortly.