Table of Contents
Toggleनिसंतान जोड़े जो कई सालों से अपने बच्चे की चाहत को पूरा करना चाहते है उन्हें डॉक्टर IVFसे पहले IUI से उपचार की सलाह देते है |
IUI एक कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के द्वारा बड़ी संख्या में जोड़े अपनी संतान को जन्म दे पाएं है | लेकिन जब भी विवाहित जोड़े डॉक्टर के पास कृत्रिम गर्भाधान के उपचार का परामर्श लेते है
तो उनका एक सवाल यह भी होता है की पहली कोशिश में IUI की सफलता दर कितनी होती है | निश्चित ही आप भी अगर इस ब्लॉग को पढ़ रहे है तो यह जानना चाहेंगे की IUI की सफलता दर कितनी है और IUI treatment सफल हो इसके लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
IUI Treatment में पहली कोशिश में सफलता की दर कितनी होती है ? (Pahli koshish me iui ki saflta dar)
IUI treatment में सफलता दर कितनी है या IUI Treatment सफल होगा या नहीं यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने उपचार किस Center से करवाया है | विशेषज्ञ Doctors की देखरेख में अगर आप अपना IUI Treatment करवाते है
तो इससे सफलता के chance भी अधिक हो जाते है | मुख्यतया पहली बार में IUI की सफलता की दर 10 से 20% के लगभग रहती है | लेकिन यदि पहली बार में IUI ट्रीटमेंट में सफलता नहीं मिलती है तो आपको निराश नहीं होना चाहिए |
हर Cycle के साथ IUI की सफलता दर भी बढ़ती जाती है | लगभग 3 से 4 cycle के बाद 80 से 90% महिलाओं को गर्भवती होने में सफलता मिलती है |
इसे भी पढ़ें – IUI treatment क्या है जानिए पूरी Process
किन बातों पर निर्भर होती है IUI की सफलता दर
IUI Treatment IVF की तुलना में एक कम जटिल उपचार है इसमें सके मय भी कम लगता है और IUI Treatment की Process भी आसान होती है और इसमें दर्द ना के बराबर होता है | यही वजह है की जो जोड़े वर्षों से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे है doctors उन्हें IVF से पहले IUI उपचार की सलाह देते है | IUI उपचार के सफल होने की क्या सम्भावना रहेगी यह निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है –
महिला की उम्र –
IUI की सफलता के लिए सबसे मुख्य बात यह है की महिला की उम्र अधिक नहीं होनी चाहिए | क्योंकि अधिक उम्र में अंडे बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और यदि महिला की उम्र 40 वर्ष से अधिक है तो IUI के सफलता की सम्भावना ना के बराबर हो जाती है | इसलिए 40 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए डॉक्टर्स IUI Treatment की सिफारिश नहीं करते है |
यदि महिला की उम्र 30 वर्ष से कम है तो इस समय अंडो की प्रोडक्टिवटी भी अधिक होती है इसलिए पहली बार में IUI की सफलता दर भी 20 से 25% के लगभग होती है | 30 से 35 उम्र की महिलाओं के लिए सफलता दर 15 से 20% और 35 से 40 उम्र की महिलाओं के लिए IUI की सफलता दर 10% तक रह जाती है |
प्रजनन सबंधी समस्याएं –
कुछ महिलाओं को फ़ैलोपिन ट्यूब में रूकावट होती है ऐसे में अंडे सही मात्रा में फ़ैलोपिन ट्यूब और गर्भाशय तक नहीं आ पाते है | रूकावट यदि अंडाशय के पास होती है तो IUI की सफलता के चांस कम होते है | यदि फ़ैलोपिन ट्यूब में रूकावट गर्भाशय के पास में है तो सफलता दर अधिक होती है |
जिन महिलाओं को irregular Periods की प्रॉब्लम होती है उनके Ovary में अंडों के निर्माण में Problem हो सकती है | ऐसे में IUI ट्रीटमेंट के साथ ही दवाइयों के सेवन की भी जरुरत होती है |
यदि पुरुषों में भी बाँझपन के लक्षण है यानि की शुक्राणु की कमी है या शुक्राणु नहीं बन रहे है ऐसी समस्या में भी सफलता दर 15 से 20% के लगभग रहती है |
फर्टिलिटी सेंटर –
यदि आपका उपचार कर रहे Doctars को IUI उपचार का अनुभव कम है तो यह भी IUI की सफलता दर के कम होने का एक प्रमुख कारण हो सकता है | इसलिए IUI उपचार करवाने से पहले वहां के Doctors के बारे में जानकारी कर लें | एक अच्छा विशेषज्ञ डॉक्टर IUI की सफलता की सम्भावना को भी बढ़ा देता है |
IUI की सफलता दर अधिक हो इसके लिए क्या करें
IUI उपचार सफल हो और पहली बार में ही आप गर्भवती हो इसके लिए अच्छे Fertility Center से Treatment लेने के साथ ही आपको स्वयं भी कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए | आइये जानते है उन सावधानियो के बारे में –
- डॉक्टर्स आपकी प्रजनन हिस्ट्री को देखने के बाद IUI Treatment में कुछ परामर्श देते है आपको उनके सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सही तरह से पालन करना चाहिए|
- किसी भी स्थिति में IUI उपचार के दौरान शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए |
- विटामिन, प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन करना चाहिए |
- संतुलित मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए | शरीर में पानी की कभी भी कमी ना रहने दें |
- अगर किसी भी तरह का दर्द हो या कोई परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए |
आस्था फर्टिलिटी सेण्टर है IUI की सबसे अच्छी सक्सेस रेट वाला फर्टिलिटी सेण्टर
आस्था फर्टिलिटी सेंटर आज देश के सबसे बेहतरीन Fertility सेण्टर में से एक है | यहाँ पर आपकी प्रजनन History को देखकर ही आपको IUI उपचार की सलाह दी जाती है | यहाँ पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से बेहतरीन medical टेक्नोलॉजी के साथ आपको पहली कोशिश में iui सफलता की दर अधिक से अधिक करने का पूरा प्रयास करते है | आप यहाँ पर डॉक्टर्स से परामर्श करके अपना उपचार शुरू करवा सकते है और अपने जीवन में खुशियों का दरवाजा खोल सकते है |
Leave a comment