Table of Contents
Toggleबच्चे की चाहत रखने वाली बहुत सी महिलाओं का सवाल होता है की क्या IVF दर्दनाक होता है ? हम आपको बताना चाहेंगे की IVF एक दर्दरहित प्रक्रिया है जिसमें ना के बराबर दर्द होता है | यदि कोई विवाहित जोड़ा कई सालों से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे है और उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में IVF एक अच्छा फर्टिलिटी विकल्प है | आज के समय में IVF Fertility Treatment में बहुत ही Advance Technology का उपयोग किया जा रहा है जिससे IVF द्वारा संतान प्राप्ति की सम्भावना 60%से भी अधिक हो गयी है | लेकिन जब भी महिलाऐं Fertility Center जाती है तो वह यह जानना चाहती है की IVF की प्रक्रिया में कितना दर्द होता है | इन्हीं सवालों के बारे में आज हम जानेंगे –
क्या IVF में दर्द होता है ?
IVF प्रक्रिया एक सामान्य फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है इसमें किसी तरह की सर्जरी या ऑपरेशन की जरुरत नहीं होती है | अधिकांश प्रक्रिया इतनी आसान और दर्दरहित है की इसे बिना बेहोश किये ही किया जाता है | IVF की प्रक्रिया में दर्द होता है या नहीं इसके लिए हम इसके प्रत्येक चरण और उसमे कितना दर्द होता है इसके बारे में जान लेते है |
IVF में Ovarian Stimulation Injection के दौरान दर्द
जब IVF के लिए आप पहली बार फर्टिलिटी सेण्टर जाते है तो सबसे पहले डॉक्टर आपको 10 से 12 दिन के लिए stimulation Injection के लिए सलाह देते है | यह IVF की पहली स्टेज है सामान्यतः प्रत्येक पीरियड Cycle में महिला की ओवेरी से एक अंडा Stimulate होकर फ़ैलोपिन ट्यूब तक जाते है | लेकिन IVF प्रक्रिया के लिए अधिक अंडों की आवश्यकता होती है इसलिए stimulation इंजेक्शन दिए जाते है | यह इंजेक्शन बहुत ही पतली नीडल से लगाए जा सकते है | इन इंजेक्शन को लगाने के लिए हॉस्पिटल जाने की जरुरत नहीं होती है इसे आप घर में ही आसानी से लगा सकते है |
जिस तरह menstruation cycle के बाद थोड़ी ऐंठन या हल्का दर्द होता है उसी तरह egg प्राप्त कर लेने के बाद आपको हलकी सी ऐंठन या हल्का दर्द महसूस हो सकता है जो की पूरी तरह सामान्य है |
IVF में Egg प्राप्त करने के दौरान दर्द
Stimulation के बाद अगले प्रोसेस में एक पतली नीडल द्वारा डॉक्टर ovary से Egg प्राप्त करते है | Egg प्राप्त करने के दौरान मरीज को दर्द ना हो इसलिए इस प्रक्रिया के दौरान हल्का एनिस्थिसिया दिया जाता है | यह प्रक्रिया केवल 15 से 20 मिनिट की होती है इसलिए इसमें short एनिस्थिसिया की जरुरत रहती है | यह प्रक्रिया भी बेहद सामान्य है और इसमें भी मरीज को किसी तरह के दर्द का अहसास नहीं होता है |
IVF में Embryo Transfer के दौरान दर्द
IVF process में अंडे प्राप्त कर लेने के बाद उन्हें परखनली में पुरुष के शुक्राणु के साथ निषेचित कर लिया जाता है | अंडे के निषेचित होने के बाद Embryo को एक कैथेडर के द्वारा योनिमार्ग से गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है | यह पूरी प्रक्रिया दर्द रहित होती है इसमें किसी भी तरह का दर्द नहीं होता है | यह सरल और दर्दरहित है इसलिए इसमें बिना महिला को बेहोश किये ही egg को गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया जाता है |
डॉक्टर से सलाह लें और जाने IVF के दर्द के बारे में
यदि आप IVF करवाने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से IVF के दौरान दर्द होता है या IVF से सबंधित और कोई भी सवाल मन में हो तो बिना संकोच किये उनके बारे में जान लेना चाहिए | डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री ब्लड टेस्ट और सोनोग्राफी के द्वारा जांच करके आपको सभी बातों का जवाब देते है | इसमें आपको डॉक्टर बताते है की IVF की प्रक्रिया क्या है , IVF दर्दनाक होता है या नहीं और साथ ही अन्य बातों के बारे में बताते है |
निष्कर्ष
जैसा की क्या IVF दर्दनाक होता है के इस लेख के द्वारा हमने जाना की IVF एक सर्जिकल ट्रीटमेंट ना होकर एक मेडिकल ट्रीटमेंट है और यह एक दर्दरहित प्रक्रिया है | तो अगर आपके मन में अभी भी यह सवाल है की क्या IVF दर्दनाक होता है तो आप निश्चिंत हो जाइये IVF एक सामान्य है और इसमें आपको किसी तरह का दर्द नहीं होता है | इसलिए यदि आप बहुत सालों से प्रयास कर रहे है और संतान प्राप्त नहीं कर पा रहे है तो IVF एक उत्तम विकल्प है |
IVF के बारे में और अधिक जानने के लिए आप हमारी website पर जानकारी प्राप्त कर सकते है | हमारे डॉक्टर से परामर्श करने के लिए आगे दिए गए नंबर पर call करके अपना अपोइंटमेंट बुक कर सकते है | आस्था फर्टिलिटी आपको अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर उपचार देने का विश्वास दिलाता है |
Leave a comment